गुनेश्वर सहारे, बालाघाट। बालाघाट के परसवाड़ा तहसील की सिलगी पंचायत में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बांस की खेती करने तैयारी की जा रही है। बांस लगाने राशि मनरेगा से स्वीकृत करवाई जाएगी। जिसका प्रस्ताव तैयार कर अधिकारी कर्मचारियों ने 25 एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर ली है।
अब जल्द ही गड्ढे खोदकर बांस रोपने की कार्रवाई होने वाली है। जिससे खाली जमीन पर हरियाली दिखाई देगी। इस खेती से महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बनेगी और दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकेगी। बांस से अच्छी आय प्राप्त होने से महिलाओं द्वारा और अधिक रोजगार को आगे बनाने में कामयाबी मिल पाएगी।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पांच समूह की 60 महिलाओं द्वारा बांस रोपित किए जाएंगे। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही रोपनी से अच्छी किस्म वाले बांस के पौधे लगाए जाएंगे। ताकि बांस से अगरबत्ती बनाने में उपयोग होने वाली काडि़यां तैयार की जा सके।