रायपुर। बस्तर संभाग के कई इलाकों में इसकी वजह से कल से ही बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि यहां बारिश के आसार कम हैं, लेकिन आज दिन भर ऐसे ही बदली छाई रहेगी। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में दोपहर बाद बारिश की संभावना है। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, लेकिन यहां बारिश की संभावना नहीं है। बिलासपुर में भी बदली के हालात हैं, लेकिन यहां रात के वक्त बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब उत्तर अंदरूनी कर्नाटक और उसके लगे महाराष्ट्र और तेलंगाना के पास स्थित है। यह गुलबर्गा से उत्तर पश्चिम दिशा में 80 किलोमीटर दूर, सोलापुर से पूर्व की ओर 160 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए क्रमशः कमजोर होकर चिंहित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 12 घंटे में होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी है इसलिए प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। हालांकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।