Home वायरस ✍ घर-घर दे रहे दस्तक कोरोना मरीजों की पहचान के लिए……..

✍ घर-घर दे रहे दस्तक कोरोना मरीजों की पहचान के लिए……..

अभियान के दौरान घर-घर जाकर सघन सामुदायिक सर्वे कर कोविड 19 के मरीजों की पहचान और जल्द से जल्द होम आईसोलेशन कर संक्रमण चेन को तोड़ने की कोशिश

111
0

अंबिकापुर। कोरोना मरीजों की पहचान करने नगर निगम अंबिकापुर क्षेत्र में घर-घर जानकारी जुटाने का काम आरंभ कर दिया गया है। इसे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का नाम दिया गया है। अभियान के दौरान घर-घर जाकर सघन सामुदायिक सर्वे कर कोविड 19 के मरीजों की पहचान और जल्द से जल्द होम आईसोलेशन कर संक्रमण चेन को तोड़ने की कोशिश की जाएगी। घर-घर जाकर सघन सर्वे करने के नगर पालिक निगम द्वारा दल का गठन किया गया है।

दल के सदस्य अपने -अपने क्षेत्र में जाकर हर घर की जानकारी जुटा रहे है। परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र के साथ कोरोना को लेकर किसी प्रकार का कोई लक्षण ,किसी भी व्यक्ति के बाहर से आने की जानकारी जुटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के लक्षण वाले संदिग्धों को जांच कराने की सलाह दी जा रही है। संबंधितों के जांच के लिए नहीं पहुंचने की स्थिति में वार्डों में लगने वाले शिविर में ऐसे लोगों की जांच की जा रही है।

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया कि हमारी कोशिश संक्रमण के चेन को तोड़ने की है। जल्द से जल्द मरीजों की पहचान कर उन्हें अस्पताल अथवा होम आइसोलेशन में रख उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि सर्वे से विभाग को एक डाटा उपलब्ध हो रहा है। लोग स्वयं अस्पताल आकर भी जांच करा रहे है। विभाग की टीम भी चार-पांच वार्डों के बीच एक स्थान पर पहुंच शिविर लगा रही है। इसके लिए कर्मचारी कर्तव्यस्थ किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here