Home वायरस ✍ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोगों को संक्रमण के...

✍ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोगों को संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों की भी शिकायत …….

बीमारियों के चलते इन मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है

189
0

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1045 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में छत्तीसगढ़ 15वें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों की भी शिकायत थी। जिन्होंने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 65 फीसद मरीजों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियों की शिकायत थी। अन्य बीमारियों के चलते इन मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसके चलते इन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 29 मई को हुई थी, जबकि अगस्त तक मृतकों की संख्या 277 तक पहुंच गई। सितंबर में यानी सिर्फ 30 दिनों में मृतकों की संख्या 680 हो गई। एक से तीन अक्टूबर तक 74 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है।

भाजपा नेता और रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी की पत्नी समेत राज्य में 1924 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 2220 स्वस्थ और 14 लोगों की मौत हुई है। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्हें भी लक्षण नर आ रहे हैं, इसकी वजह से जल्द सैंपल टेस्ट कराएंगे। चौधरी ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से आइसोलेट होने और लक्षण नर आने पर जांच कराने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर में 307, रायगढ़ में 185, बिलासपुर में 126, राजनांदगांव में 128, दुर्ग में 119 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में 496 अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए हैं, 1724 संक्रमितों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की। मौत के मामलों में 8 मरीजों को संक्रमण के साथ अन्य बीमारियां थी, जबकि छह लोगों की जान सिर्फ कोरोना की वजह से गई है। राज्य में अब तक 11 लाख 68 हार 578 सैंपल जांच में कुल एक लाख 23 हार 324 मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here