Home घटना ✍ सोनहत: पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप थाना प्रभारी ने बताया...

✍ सोनहत: पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप थाना प्रभारी ने बताया आरोपों को बेबुनियाद…….

5 लोग मछली मारने तालाब में रोज जाते है। बार बार मना करने के बाद भी नही मानते और महिलाओं से बदसूलीकी करते है

480
0

रवि शर्मा सोनहत…..

सोनहत- सोनहत थाना के पुलिस स्टाफ पर मधला निवासी 5 युवकों नेमार पीट करने का आरोप लगाया है वही थाना प्रभारी ने सभी आरोपो को निराधार बताया है।

पूरा मामला सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम मधला का है। पीड़ित वर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते शनिवार को पास के एक तालाब में नहाने गए हुए थे ।

जिस पर महिला समूह के द्वारा मछली पालन किया जाता है जिसे लेकर महिला समूह ने सोनहत थाना में शिकायत की थी कि 5 लोग मछली मारने तालाब में रोज जाते है।

बार बार मना करने के बाद भी नही मानते और महिलाओं से बदसूलीकी करते है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हम लोग को थाना ले जा कर बेल्ट से खूब पिटाई की सांथ ही 50 हजार का डिमांड भी किया कुछ पैसा दे कर आने दिए है

और बाकी के लिए फोन कर वसूली कर रहे है। हमे पुलिस आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है । स्वास्थ्य उपचार भी जारी है। वही सोनहत थाना प्रभारी जे आर बंजारे ने आरोपो को निराधार बताया है ।

मछली मारने की शिकायत व एविडेन्स फोटो के आधार पर आरोपियो पर कार्यवाही की गई है । स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार से मार पीट व पैसे की मांग नही की गई है बाहरहाल पुलिस के पास उपलब्ध फुटेज को देखकर तो यही लगता है कि उक्त युवकों के द्वारा पुलिस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है क्योंकि सभी युवक तालाब में नहाने जाने की बात कर रहे हैं जबकि फ़ोटो में मछली मारते हुए इन्हें साफ देखा जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here