रवि शर्मा सोनहत…..
सोनहत- सुविधाओं के अभाव में चल रही है स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी बिन सूना है उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य सुविधाओं को मोहताज हैं ग्रामीण
पच्चास किलोमीटर करना पड़ता है सफ़र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं… राशनकार्ड-आयुष्मान कार्ड के जरिए आम लोगों का इलाज कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन कोरिया जिले का उप स्वास्थ्य केंद्र कदना का ताला महीने में एक बार खुलता है कारण जान कर आप हैरान हो जाएंगे सोनहत विकास खंड के चंदहा ग्रामपंचायत में आने वाला उप स्वास्थ्य केन्द्र कदना इसका निर्माण कार्य करीब 15 साल पहले हुआ था जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बहाल करना था लेकिन जब स्वास्थ्य कर्मचारी ही न हो तो बेचारी ग्रामीण जनता क्या करे… इसका जीता-जागता सबूत है उप स्वास्थ्य केन्द्र कदना कर्मचारियों के न रहने पर ग्रामीणों को पच्चास किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत जाना पड़ता है… मामूली-सी बिमारी हो या जजकी…इन सब के लिए लंबा सफ़र तय करना होता है ग्रामीणों ने बताया कि सोनहत से एंबुलेंस के आने में देरी हो जाती है जिसकी वज़ह से जजकी घर पर ही हो जाती है मितानिन कलेशिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र कदना में बुनियादी सुविधाएं न होने की वज़ह से स्वास्थ्य कर्मचारी यहां रहना नहीं चाहते हैं बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र कदना की समस्या को लेकर हमने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर पी सिंह से बात की तो उनका कहना था कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदस्थ कर दिया है लेकिन इससे पहले अटेचमेंट में काम चला रहे थे जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र में मेल-फिमेल कर दो स्वास्थ्य कर्मचारी होने चाहिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की हर मुमकिन कवायद कर रही है लेकिन उसका लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है… मैन पावर की कमी इसका मुख्य कारण है क्या सरकार इस पर ध्यान देगी और क्या ग्रामीण अंचल में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी पहुंच पाएंगे ये बड़ा सवाल है।