Home समाचार तत्कलीन सरपंच और पंच मलाई खिलाकर किया अतिक्रमण

तत्कलीन सरपंच और पंच मलाई खिलाकर किया अतिक्रमण

तत्कलीन सरपंच और पंच मलाई खिलाकर किया अतिक्रमण

436
0

पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से निजी भूमि पर अवैध रूप से संचालित है दवा दुकान

सोनहत- सोनहत मुख्यालय में मेन सड़क के किनारे संचालित दवा दुकान गुरु कृपा मेडिकल स्टोर खसरा क्रमांक में लगभग चार पाँच वर्षों से संचालित है जो की स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण सिंह के नाम पर शासकीय रिकार्ड में दर्ज है जिस पर दुकान संचालक ने तत्कालीन सरपंच उदयराज सिंह से सांठगांठ कर लंबी चौड़ी दुकान का निर्माण रातों रात करवा लिया ताज्जुब की बात तो यह है कि उक्त निर्माण के सम्बंध में भूमि मालिक के ओर से नियुक्त वकील राजेंद्र प्रसाद साहू ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन देकर निर्माण में रोक लगवाई गई थी लेकिन न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर सरपंच ने निर्माण कार्य पूरा कर दुकान संचालक को सौंप दिया और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा यह है कि उक्त स्थान पर दुकान आज भी धड़ल्ले से संचालित है जबकि नियमानुसार अतिक्रमण की भूमि में दवा दुकान चल ही नहीं सकती

सत्ताधारी दल का मीडिया प्रभारी है दुकान मालिक
दुकान मालिक राजन पांडे जो कि सत्ताधारी दल में क्षेत्र के मीडिया प्रभारी है आज की तारीख में उनपर करवाई करना प्रशासन के लिए नाकों चने चबाने जैसा है

संचालक पर और भी हैं आरोप

अपको बता दें कि इनपर और भी कई आरोप है जैसे ताजा मामला सेनेटाइजर खरीदी का है जहां दुकान संचालक ने अपने राजनीतिक रसूख़ का इस्तेमाल करते हुए सोनहत विकासखंड की सभी पंचायतों में सेनेटाइजर सप्लाई कर मनमानी राशि वसूल की जबकि इनके अलावा भी सोनहत में अन्य तीन दुकान है पर किसी से पूछा भी नहीं गया मोटे आंकड़े के मुताबिक सभी बयालीस पंचायतों से कुल मिलाकर लगभग दस से पंद्रह लाख रुपए वसूले गये,इसी तरह इन्होंने पिछले वर्ष हाट बाजार के लिए आये नलकूप को अपनी निजी भूमि में खुदवा लिया औऱ अधिकारी दबाव में कुछ नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here