शिवांक साहू नरसिंहपुर….
अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर ने जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ से हुई फसल क्षति, मकान क्षति, पशुहानि, जनहानि के मामलों का सर्वे करने के निर्देश जारी किये हैं। ये निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं अधीक्षक भू- अभिलेख को दिये गये हैं
इस सिलसिले में जारी निर्देशों में कहा गया है कि अतिवर्षा एवं बाढ़ से हुई फसल क्षति, मकान क्षति, पशुहानि, जनहानि के मामलों का सर्वे करने के लिए संयुक्त सर्वे दल गठित किये जावें। ये दल इन मामलों की मौके पर जांच करेंगे। सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी व तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि ग्रामवार गठित दल में हल्का पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आवश्यक होने पर उद्यान निरीक्षक और पंचायत सचिव सर्वे दल में शामिल हों। सर्वे दल क्षति का आंकलन कर मौके का पंचनामा बनायेगा। साथ ही ग्रामवार एवं कृषकवार क्षति की जानकारी की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराकर उसका रिकॉर्ड भी रखा जायेगा