Home छत्तीसगढ़ *लिपिक को पदोन्नति देने बुलाई गई समान्य प्रशासन की बैठक विरोध के...

*लिपिक को पदोन्नति देने बुलाई गई समान्य प्रशासन की बैठक विरोध के कारण स्थगित**…………

अब सत्ता शासन के हिमायतकारों के प्रति पूर्ण लगन एवं निष्ठावान होने के कारण सब चल रहा

687
0

रवि शर्मा सोनहत……

जनपद सदस्यों के कड़े विरोध के आगे झुके साहब*
*सोनहत-* इन दिनों जनपद पंचायत सोनहत जनपद सीईओ के मनमाने रवैये के कारण पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है इनके एक नहीं कई कारनामे हैं ताजे मामलों की बात की जाए तो पंचायतों के पंद्रहवे वित्त मद,गौठान समितियों का खाता सोनहत छोड़कर चरचा में खुलवाना,अपने कर्मचारी को पदोन्नति देने के लिए जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से बिना सलाह के एजेंडे बनाना आदि और भी कई मामले हैं,फिलहाल इन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अवैध रूप से घुसने के आरोपी लिपिक पर मेहरबानी करते हुए उसे पदोन्नति देने सामान्य प्रशासन की बैठक बुला डाली लेकिन जनपद उपाध्यक्ष औऱ सदस्यों के भारी विरोध और मीडिया में खबर लीक होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी ने बैठक का आमंत्रण अस्वीकार करते हुए साहब को जमकर खरी खोटी सुनाई औऱ कहा कि सीइओ साहब मनमानी पर उतर आए हैं पिछले दिनों उनके इसी अड़ियल रवैये के कारण मैं स्वयं जनपद के सामने धरने पर बैठ गया था लेकिन अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर मान गया, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य रामप्रताप सिंह मरावी ने कहा कि साहब सामान्य प्रशासन की बैठक में मनचाहे मुद्दे पर पहले अनुमोदन कराते हैं बाद में सामान्य सभा की बैठक में मुद्दों पर चर्चा कराते हैं जो कि गलत है लेकिन अब सत्ता शासन के हिमायतकारों के प्रति पूर्ण लगन एवं निष्ठावान होने के कारण सब चल रहा है लेकिन जनता सब देख रही है आरोपी लिपिक की संचार एवं संकर्म समिति की अध्यक्ष मानमती दिनेश सिंह ने कहा कि लिपिक पर साहब की इतनी मेहरबानी समझ से परे है ऐसे भ्रस्ट व्यक्ति को तो बर्खास्त करना चाहिए इस मामले पर हम पूरा विरोध करते हुए करवाई की मांग करेंगे बाहरहाल पिछले एक साल से बाबूसाहब पर करवाई लंबित है और वो धड़ल्ले से न सिर्फ डयूटी बजा रहे हैं बल्कि साहब के खास बनकर भरपूर मलाई खा रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं साहब को मक्खन परोस रहे हैं खैर जैसे ही आरोपी लिपिक की पदोन्नति का मामला सड़कों पर आम हुआ इनपर कार्यवाही की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है और भाजयुमो के नेता मनोज साहू ने एक बार फिर कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय के समक्ष संज्ञान पत्र दिया है अब देखना है कि बाबूसाहब पर करवाई होती है या फिर अगली बैठक में पदोन्नति का मुद्दा एजेंडे में शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here