अंबिकापुर। मोबाइल में टाटा व अन्य कंपनी में सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति के लिए आए संदेश के झांसे में आकर युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक से पंजीयन व सुरक्षा धन के नाम पर रुपये फोन-पे व गूगल-पे से भुगतान कराया गया। बाद में खाता खोलने के नाम पर रकम की मांग की गई, जिससे उसे ठगी का शिकार होने का आभास हुआ।
पुलिस ने बताया कि गंगापुर खुर्द नालापारा निवासी निखिल दुबे पिता महेश कुमार दुबे (26) की 27 अगस्त को एक संदेश मिला, जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर वह फोन करके संपर्क किया। इसके बाद टाटा कंपनी में काम के लिए वह आवेदन दिया। इसके बाद 1250 रुपये पंजीयन शुल्क के नाम पर जमा हुआ और एक आफर लेटर व एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने सुरक्षा धन के नाम पर 45 सौ रुपये जमा कराया। दो सितंबर को फिर से एक अलग नंबर से फोन व प्रशिक्षण का पत्र मिला, जिसमें खाता खोलने के नाम पर 10400 रुपये की मांग की गई थी। शक होने पर युवक ने उक्त व्यक्ति से संपर्क किया, जो अपना नाम अनिल कुमार बताया, लेकिन पता पूछने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिया। युवक ने इसकी सूचना गांधीनगर थाना पुलिस को दी है, जिस पर 420 का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है।