Home वायरस ✍ भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना दशहरा, दीवाली और छठ ...

✍ भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना दशहरा, दीवाली और छठ मौके पर …….

कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना

230
0

‘कोरोना काल’ में ट्रेनों में की गई कमी और आने वाले मुख्य त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार कर रहा है। आने वाले महीनों में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे मुख्य त्यौहार हैं। इन मौकों पर ट्रेनों की मांग बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है।

फिलहाल चल रही ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। इसलिए रेलवे ने और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार कर रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लिए मंजूरी नहीं दी है

रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है। इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे 120 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत जारी है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के लिए नया दिशानिर्देश जारी होगा, जिसकी मंजूरी गृह मंत्रालय से ली जाएगी।

भारतीय रेलवे अनलॉक-4.0 के तहत 100 के करीब नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इसके लिए रेलवे राज्यों के साथ विचार-विमर्श जारी है। गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल रेलवे स्पेशल ट्रेनों के नाम पर 230 एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही है, जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here