Home छत्तीसगढ़ ✍*अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा**केशगंवा चौक पर धरने...

✍*अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा**केशगंवा चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीण*……

290
0

रवि शर्मा सोनहत…………

*सोनहत-* सोनहत विकासखंड के ग्रामपंचायत केशगंवा के ग्रामीण अवैध रेत परिवहन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केशगंवा चौक पर धरने पर बैठ गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफिया धड़ल्ले से नदियों से रेत उत्खनन ग्रामीण क्षेत्रों से फर्राटा भरते हुए दौड़ते हैं जिससे कि हमारी जान और माल का खतरा बना रहता है

और क्षेत्र की सड़कें इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल है लेकिन रेत माफियाओं को इससे कोई मतलब नहीं है उन्हें तो अपनी कमाई से मतलब है ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि हमारे गांव से ही प्रतिदिन बीस पच्चीस गाड़ियां रेत लेकर निकलती है और जिसके कारण गाँव की सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं

हमारे बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है अभी कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर साहब आये थे और मैंने उनसे भी शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे तंग आकर हम आज सड़क के सामने लेटकर धरने पर बैठ गए हैं अब देखते हैं कि प्रशासन कोई करवाई करता है या नहीं
प्रशासन को लगातार सूचना देने के बाद भी अवैध रेत उत्खनन जोरों से चालू है

जिससे हमारी जीवनदायिनी नदी हसदो का अस्तित्व संकट में आ गया है आज हमारे द्वारा वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है लेकिन अगर यह नहीं रुका तो हम उग्र आंदोलन करेंगे                          *मनोज साहू युवा नेता भाजयुमो*
मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर मैं स्वयं मौके पर पहुँचा हूँ अवैध रेत परिवहन तो हो रहा है  तत्काल विधायक महोदय को स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द करवाई कराने का प्रयास किया जायेगा               

*अनित दुबे सांसद प्रतिनिधि*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here