Home राजनिति 8 उम्मीदवार तेंदूखेड़ा से मैदान में……

8 उम्मीदवार तेंदूखेड़ा से मैदान में……

190
0

गाडरवारा में दो सुनीता पटैल जबकि नरसिंहपुर में दो जालम सिंह पटैल मैदान में!💥*

*📝चुनावी रण में शुरू हुआ शह और मात का खेल📝*

*✒चार सीटों के लिये 43 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे✒*

✒नामांकन संपन्न होने के साथ ही चुनावी रण में शह और मात का खेल शुरू हो गया है। प्रतिद्वंदी को शिकस्त देने हर चाल आजमाई जा रही है। सुनकर आश्चर्य होगा कि नरसिंहपुर विधानसभा से जालम सिंह पटैल नाम के दो उम्मीदवार हैं। वहीं गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से सुनीता पटैल नाम की दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। ये पहली बार नही है कि एक ही नाम के दो या अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं बल्कि ये चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और पार्टियों की रणनीति का हिस्सा है। जिले की चार विधानसभा सीटों के लिये कुल 43 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार गाडरवारा विधानसभा से जबकि सबसे कम 8 उम्मीदवार तेंदूखेड़ा से मैदान में हैं। हालाकि जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है परंतु 12 नवंबर को फार्मों की जांच और 14 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही मुकाबले की तस्वीर पूरी तरह साफ हो पायेगी। ✒
*✍🏻 वशिष्ठ टाइम्स नरसिंहपुर ✍🏻*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here