Home वायरस ✍ सूरजपुर जिले में कोरोना से पहली मौत …….

✍ सूरजपुर जिले में कोरोना से पहली मौत …….

कोरोना से मौत को लेकर ओड़गी की सारी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें भी बंद

287
0

सूरजपुर। कामकाज के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के महोबा गए युवक की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण युवक शनिवार को ही बिहारपुर से लगे ग्राम नवाटोला स्थित घर लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर बिहारपुर अस्पताल कराए गए जांच में कोरोना की पुष्टि के बाद कोविड अस्पताल सूरजपुर लाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। एंबुलेंस को समाचार लिखे जाने तक ओड़गी अस्पताल से वापस बिहारपुर की ओर ले जाया गया है। कोरोना से मौत को लेकर ओड़गी की सारी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें भी बंद हो गई। पुलिस को तैनात कर दिया गया है। घटना से ओड़गी, बिहारपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम नवाटोला का 20 वर्षीय युवक कामकाज के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के महोबा गया हुआ था। स्वास्थ्य खराब होने पर वह मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए शनिवार को ही घर वापस लौटा था। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। परिजन रविवार सुबह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर ले गए थे। यहां टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे एंबुलेंस से सूरजपुर कोविड अस्पताल लाया जा रहा था।

ओड़गी के नजदीक युवक की मौत के बाद शव सहित एंबुलेंस को ओड़गी अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया गया था। देर शाम एंबुलेंस को वापस बिहारपुर की ओर ले जाया गया है। कार्यपालिक दंडाधिकारी भी एंबुलेंस के पीछे वाहन में रवाना हुए हैं। सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here