जिला कोरिया में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है पर कोरोना को लेकर यहां प्रशासन सुस्त है सोशल डिस्टेंसिग पालन करवाना तो दूर यहां तो विधायक ही अपनी आवभगत कराने व कार्यक्रम में इतनी मशरूफ हो चुकी है कि उन्होंनें नियम व सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया है अपने पद व कुछ लोगों के बीच में यह बात विधायक बार बार भूल जाती है सोशल डिस्टेंसिंग व नियम यह सलाह सिर्फ आम जनता के लिए ही क्यों ? नेताओं व विधायकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है यह सब एक मजाक बनकर रह गया है। यही लापरवाही की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है जब संक्रमण की संख्या कम थी फिर भी लोग डरे हुए थे पर आज संक्रमण तेजी से फैल रहा है पर अब लोग बेपरवाह खुले आम घूम रहे है लोग फिर से भीड-भाड वाली जगह में आ जा रहे है पहले तो लोग प्रशासनिक डर से भी घर पर थे पर आज कोई प्रशासन ध्यान नही दे रही है यहां तक कि विधायक को संसदीय सचिव बनने का इतना उत्साह रहा कि उन्होनें अपने स्वागत में कई जगहों में भीड भाड के साथ देखी गई। जबकि टीएल मींटिंग में कहा था कि स्वागत कार्यक्रम में फूल माला व बुके का इस्तेमाल नही किया जाएगा। पर बताया जा रहा है कि विधायक अपने कार्यक्रम व स्वागत में इसे भी भूल गई।
✍ विधायक अपने स्वागत व कार्यक्रम में इतनी व्यस्त है कि सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गई ……
सोशल डिस्टेंसिंग व नियम यह सलाह सिर्फ आम जनता के लिए ही क्यों ? नेताओं व विधायकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का खुले आम उल्लंघन