बैकुन्ठपुर ! पुलिस अधीक्षक कार्यालय की नाक के नीचे पदस्त तहसीलदार टी आर देवांगन के निवास पर चोरी का मामला सामने आया जो कि बैकुन्ठपुर तहसीलदार परिवार समेत सिनेमा देखने गए थे उनके निवास के पीछे से चोरों ने जाली तोडकर निवास में घुसकर तीन लाख रूपए की चोरी की बात तहसीलदार द्वारा बताया गया कि दो जगह पैसा रखा था जिसमें तीन लाख रूपए चोरी हो गया एक जगह और तीन लाख रखा था उसको नही चोरी कर पाए चोरी की बात सुनकर कोरिया पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर गए बैकुन्ठपुर (छ0ग0) थाना प्रभारी से तहसीलदार की चोरी की जानकारी मांगी गई थाना प्रभारी द्वारा जानकारी का हवाला देने से इनकार किया गया उसके पश्चात थाना प्रभारी के मुंशी से जानकारी मांगी गई तो मुंशी के द्वारा बताया गया कि एैसी रिर्पोट दर्ज नही है चर्चा का विषय है कि चोरी ही जानकारी क्यो नही बताई गई रिर्पाट दर्ज नही हुई तो पुलिस मौके पर कैसे पहुॅची चर्चा में है कि बैकुन्ठपुर में नाबालिक बच्चों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पैसा बरामद हुआ इतनी बडी रकम तहसीलदार के निवास पर नगद रखना प्रश्न चिन्ह है ? लोगों की चर्चा है कि तहसीलदार के यहाँ इतना पैसा कहा से आया इस बात को वशिष्ठ टाइम्स के संपादक द्वारा पैसे की चर्चा की गई तो तहसीलदार द्वारा कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया क्यों ? यह जाँच का विषय है कि इतना पैसा निवास मे नगद आया कहाँ सें ?