📰📰 वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर📰📰
*✍✍विधानसभा निर्वाचन- 2018
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर सेक्टर अधिकारी पशु चिकित्सक निलंबित*
नरसिंहपुर, 08 नवम्बर 2018. निर्वाचन कार्यों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में कमिश्नर जबलपुर संभाग आशुतोष अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत सेक्टर अधिकारी बनाये गये पशु चिकित्सक राजीव जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह आदेश मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। निलंबन अवधि में श्री जैन का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी तेंदूखेड़ा के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सेक्टर अधिकारी श्री जैन द्वारा कभी भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण नहीं किया गया। केवल ईवीएम मशीन प्रदर्शन के लिए एक बार भ्रमण किया गया। राजीव जैन द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में घोर लापरवाही एवं *उदासीनता बरती गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई* इन कृत्यों को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए श्री जैन को निलंबित किया गया।