मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच लगभग पूरी हो चुकी है। करीब 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब अधिकारी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि फोरेंसिंक रिपोर्ट आते ही सुशांत सिंंह राजपूत केस की गुत्थ सुलझ जाएगी। इससे पहले मुंबई जोन के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि सुशांत सिंंह राजपूत से जुड़ी सभी चीजों की जांच कर ली गई है। सुशांत सिंंह राजपूत के फैन्स इस इंतजार में हैं कि बांद्रा पुलिस की जांच कब पूरी हो और कब असली कारणों का खुलासा किया जाए।
पुलिस को सुशांत सिंंह राजपूत की बिल्डिंग से सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। हालांकि अभिनेता के रूम में कोई कैमरा नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इससे पहले बांद्रा पुलिस नेसुशांत सिंंह राजपूत आत्महत्या मामले में बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने इस बास से इन्कार किया कि सुशांत सिंंह राजपूत भाई-भतीजावाद या पक्षपात का शिकार हुए हैं। पुलिस ने संजय लीला भंसाली से करीब 20 सवाल पूछे।
संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया कि बॉलीवुड में किसी के साथ पक्षपात नहीं होता है। वे खुद भी सुशांत सिंंह राजपूत की एक्टिंग से खासे प्रभावित थे और यही कारण है कि उन्होंने फिल्में भी ऑफर की थीं। मामले में पुलिस अब तक 34 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत सिंंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सुष्मिता सेन ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। सुष्मिता ने लिखा है, मैं सुशांत सिंंह राजपूत को पर्सनली नहीं जानती थी, लेकिन फिल्मों और इंटरव्यू से उन्हें जान पाई थी। मुझे अब ऐसा लगता है कि मैं उन्हें अच्छी तरह जान पाई हूं। शुक्रिया करती हूं उनके फैन्स का। सुशांत ने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ है।सुशांत सिंंह राजपूत एक्टर ही नहीं बल्कि प्यारे इंसान भी थे। काश मैं उन्हें और जान पाती, काश मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता। काश एक सुष को दूसरे सुष के साथ यूनिवर्स के उन रहस्यों को सेलिब्रेट करने का मौका मिलता। दिल बेचारा का ट्रेलर बेहद शानदार है। टीम को बहुत-बहुत बधाई। सुशांत के परिवार, दोस्तों और प्यार करने वाले फैन्स को मेरा प्यार।