राम विश्वकर्मा भोपाल….
शिवराज मैं भांजी को नही मिल रहा न्याय
एंकर इसे मप्र पुलिस की नाकामी ही कहैंगे जो मप्र की एक बेटी को नहीं मिल पा रहा है न्याय दुनिया से जाने के बाद
वीओ 1 करेली थाना के अंतर्गत एक 24 साल की जवान लड़की जिसकी लाश लगभग 2 महीने पहले फांसी के फंदे पर झूलती हुई पाई गई थी पर हाल देखिए की पुलिस अभी दावे के साथ नहीं कह पा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या मामला अभी जांच में है करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघवी की माने तो पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या बताया है गया है ,,पर सवाल ये है की वजह क्या रही जो लड़की ने फांसी लगा ली
बाइट टीआई या सीएसपी ,एसपी
वीओ 1 पुलिस की माने तो लड़की के पास से मिला मोबाइल का पासवर्ड खुलबा रहे है जिसके लिए मोबाइल भोपाल लेव भिजवाया गया है वह एक्सपर्ट के हाजिर ना होने से अभी मोबाइल नहीं खुला है मोबाइल से कई राज खुलने की संभावना है जो भी सत्य होगा वह सामने लाया जाएगा बही लड़की के पाता पिता का साफ कहना कि मेरी लड़की की हत्या की गई है और हमें इंसाफ चाहिए है इसके लिए हम हर चौखट पर जाने के लिए तैयार है लड़की के पिता ने बताया है कि लड़की की शादी जबलपुर में तय हो चुकी थी और लड़की यहां अकेली रहती थी लड़की के पास से सोने, चांदी और लगभग एक लाख जो की शादी के लिए जुड़े हुए थे गायब है लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को लिखित आवेदन दिया गया है यहां तक कि जबलपुर आईजी को भी आवेदन दिया है जबलपुर आईजी ने आश्वासन देते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं लड़की के पिता ने बताया है कि मुझे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी गई है कि जो तेरी लड़की का हाल हुआ है बही तेरा कर देगे मामला अभी पुलिस जांच में लड़की के माता पिता सिर्फ और सिर्फ न्याय की गुहार लगा रहे हैं
बाईट माता ,पिता की