जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर घड़ी चैक में 4/11/18 को काॅग्रेंस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी आम सभा रखा गया, जिसमें काॅंग्रेंस की प्रत्यासी श्रीमती अंबिका सिंह देव भी मौजुद थी, काॅंग्रेंस के सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रवक्ताओं द्वारा भाजपा की सरकार को एक-एक करके 15 साल के विकास का जवाब मांगा गया।
काॅंग्रेंस के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला ने हमेशा की तरह भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- की 15 साल बेमिसाल 15 सालों में भाजपा की सरकार नें छत्तीसगढ़ की जनता के लिए क्या कार्य किया जिसे भाजपा विकास का नाम लेकर वोट मांग रही, भाजपा की सरकार केवल भोले भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का काम किया है 15 सालों में, इसी तरह एक से एक बातों को बोलकर भाजपा की सरकार पर निशाना साधा।
चुनावी आम सभा में आईं काॅंग्रेंस की प्रत्यासी श्रीमती अंबिका सिंह देव ने भी भाजपा की सरकार के 15 सालों में विकास न करने की बात को कही, उन्होने कहा की- भाजपा वालों को सर्म आनी चाहिए की मेरे द्वारा भरे गए नामांकन को खारिज करावाने की कोशिश करनें में लगे हैं, मुझे बाहरी बताकर, कोरिया जिला तो मेरा मायका है, उन्होने भाजपा के प्रत्यासी को चुनौती दिया कि मैं कल अपना नामांकन वापस ले लुंगी, अगर वो मुझे 15 सालों में किए गए विकास का हिसाब दें तो, और मु़झे विश्वास दें कि पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार नें गरीबों के लिए क्या किया, मैं कोरिया जिला के जनता को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करने आई हूँ, इत्याादी बातों को बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया।
सभा में आए काॅग्रेंस के जिलाध्यक्ष श्री नजीर अजहर ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- की भाजपा की सरकार जनता का शोषण कर रही है। 15 सालों में छ.ग की जनता को अपंग बनाा दिया, छ.ग की बेरोजगार युवाओं को रोजगार से वंचित रखा और जनता से वोट की अपील करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
सभा में आए काॅंग्रेंस के प्रदेश सचीव श्री वेदान्ती तिवारी नें भी भाजपा पर सीधा निशाना साधा और कुमार साहब द्वारा किए गए कार्यों को जनता से गिनाया कि कोरिया जिला बैकुण्ठपुर को कुमार साहब ने बनवाया, गेज बांध कुमार साहब ने बनवाया, और बैकुण्ठपुर को नगरपालिका, झुमका बांध, कुमार साहब ने बनवाया जिला अस्पताल और भी बहुत सारे कुमार साहब द्वारा किए गए कार्यों को बताया, लेकिन भाजपा की सरकार नें 15 सालों में क्या किया इत्यादी बातों को बोलकर अपनी वाणी का विराम दिया।
बैकुण्ठपुर वार्ड के पार्षद श्री संजय जायसवाल भी सभा में मौजुद थे, उन्होने भी अपने उत्बोधन में कहा की भाजपा के लोग स्वेक्षानुदान पाकर स्वयं का भला कर रहें हैं, और भाजपा के ही लोगों में 1 व्यक्ति 4-5 राशन दुकान चला रहे हैं, इनका कम तौलने का विचार धारा में आ चुका है, हर तरीके से जनता को लुटा जा रहा है, और कहा की जनता स्वयं समझदार है।