Home वायरस ✍ पुरी: रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पहले एक सेवादार...

✍ पुरी: रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पहले एक सेवादार कोरोना पॉजिटिव …..

रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी सेवादारों का कोरोना टेस्ट किया गया था, इसमें एक सेवादार में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई

167
0

पुरी ;ओडिशा के पुरी में सुप्रीम कोर्ट की सशर्त अनुमति के बाद मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इसके पूर्व रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी सेवादारों का कोरोना टेस्ट किया गया था, इसमें एक सेवादार में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेवादार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे रथयात्रा से संबंधित किसी भी अनुष्ठान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई। इसके पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा निकालने की सशर्त अनुमति प्रदान की थी। इसके बाद सोमवार रात को सबी 1143 सेवादारों के नमूने जांच के लिए लिए गए थे। इसमें से एक को छोड़कर अन्य किसी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

जिस सेवादार में कोरोना संक्रमण पाया गया है उसे इलाज के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पूर्व में शीर्ष कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा याचिकाएं कोर्ट में दाखिल हुई थीं जिसमें सशर्त अनुमति दिए जाने की अपील की गई थी।

ओडिशा सरकार की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में आश्वासन दिया गया था कि रथयात्रा का आयोजन सीमित स्तर पर किया जाएगा और उसमें आम जनता को भाग नहीं लेने दिया जाएगा। मंदिर से भगवान की प्रतिमाओं को रथ तक लाने का अनुष्ठान मंगलवार सुबह सेवादारों द्वारा किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here