सोनहत– सोनहत कृषि विभाग में यूं तो हर तरह का बीज किसानों की उपलब्धता हेतु शासन द्वारा भेजा जाता है लेकिन यहां के अधिकारियों की मिलीभगत से बीज किसानों के बजाए रसूखदार लोगों तक पहुंच जाता है और किसान सिर्फ़ विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीज ग्रामों में किसानों को निःश5प्रदाय हेतु उड़द, राहर, धान आदि बीजों की उपलब्धता कराई गई है लेकिन संबंधित अधिकारी पैसा वसूल रहे हैं ज्यादा शिकायत कटगोड़ी, सुंदरपुर, घुघरा आदि ग्रामों से आ रही है ताजा मामला हाइब्रिड धान प्रदर्शन का है जहां लगभग 70 हेक्टेयर में ग्राम सलगवां और कुशहा के गौठान में प्रदर्शन हेतु शासन से बीज भेजा गया था लेकिन जनप्रतिनिधियों के दबाव में उक्त धान बीज घुघरा और कटगोड़ी के आरईओ के पास चला गया और पिछले तीन सालों से हाइब्रिड धान इन्हीं क्षेत्रों में बांटा जाता है इसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि इन्हीं दो आरईओ पर विभाग ज्यादा मेहरबान है जाहिर है कमीशन मोटा देते होंगे तभी तो घुघरा के आरईओ को ऑफिस अटैच करके पटेल जी को दे दिया गया और रामगढ़ का चार्ज कटगोड़ी के साहब को और बंदरबांट करने में इन्हें महारत हासिल है इसी तरह इनके द्वारा किसान समृद्धि योजना में रामगढ़ क्षेत्र में नलकूप खनन में भी भारी बंदरबांट हुआ है सूत्रों की माने तो इसमें भी विभाग और सत्ताधारी दल की विशेष कृपा पात्र आरईओ का हाथ है।
✍ जनप्रतिनिधियों के दबाव में किसानों को नहीं मिल रहा बीज….
अधिकारियों की मिलीभगत से बीज किसानों के बजाए रसूखदार लोगों तक पहुंच जाता है