Home मौसम ✍ झमाझम बारिश से सड़कों में भरा पानी………

✍ झमाझम बारिश से सड़कों में भरा पानी………

बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कुछ समय तक शहर में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही सरगुजा संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी।

133
0

अंबिकापुर । मानसून की सक्रियता से सोमवार रात शहर में झमाझम बारिश से सड़कों में पानी भर गया। डेढ़ घंटे के दौरान 39.5 मिमी बारिश हुई। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कुछ समय तक शहर में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही सरगुजा संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके असर से सोमवार रात शहर में गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश होती रही। इस दौरान अपने घर लौटने वाले लोग इधर-उधर फंसे रहे। इस बीच खराब मौसम से राहत अभी नहीं मिली है। दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही।

रात में हुई तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति शहर में बन गई। देवीगंज रोड, माया लज, सदर रोड सहित रिंग रोड से लगे इलाकों में पानी निकासी ठीक नही होने से पानी जमा रहा। इससे आने जाने वालों को काफी दित हुई।

सरगुजा जिले में मानसून का आगाज इस बार बेहतर रहा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने के बाद संभाग मुख्यालय में 55 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रविवार शाम 16 मिमी और सोमवार रात 39.5 मिमी बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी इलाके में बारिश के अनुमान है।

रविवार शाम मानसून की पहली बारिश के बाद शहर में कई बार बिजली गुल हुई। सुधार कार्य के बाद देर रात व्यवस्था सुधरी। सोमवार रात तेज बारिश के बीच घंटों बिजली गुल रही। खैरबार इलाके में तो रात भर बिजली गुल रही। शहर के बाकी हिस्सों में भी देर रात तक बिजली बाधित रही। विभाग के मेंटनेंस के बावजूद बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाय ध्वस्त होती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here