Home छत्तीसगढ़ ✍ कोरिया जिले के तीनों विधायक हुए बेपरवाह……..

✍ कोरिया जिले के तीनों विधायक हुए बेपरवाह……..

सोशल डिस्टेसिग, मास्क एवं नियम बस आम जनता के लिए है विधायकों के लिए नही ?

375
0


कोरिया जिले में छत्तीसगढ मुख्यमंत्री के तीनों विधायक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के नशे मे इतने चूर है कि उन्हें जिला प्रशासन के नियमों एवं सोशल डिस्टेसिग को ताक पर रखकर नियमों के उल्ंलघन की पूरी छूट है। सोशल डिस्टेसिग, मास्क एवं नियम बस आम जनता के लिए है विधायकों के लिए नही ? कोरोना के संकट के बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व चिरमिरी व बैकुन्ठपुर के विधायक कई बार एैसी लापरवाही कर चुके है एैसा लगता है कि जिला प्रशासन पूरी तरह इनके इशारे पर चलता है इनकी जगह कोई आम आदमी इस तरह की लापरवाही व सोशल डिस्टेसिग का उल्लंघन करता तो उस पर 144 ,188 एवं अन्य धाराएं लगा दी जाती और कार्यवाही कर दी जाती ।जबकि मनेन्द्रगढ विधायक एक चिकित्सक है इनके द्वारा एैसी लापरवाही को ताक पर रखकर नियम का उलंघन कर रहे है मनेन्द्रगढ के फुटकर सब्जी विके्रताओं को परेशानी उठानी पड रही है आए दिन इनकी जगह को बार-बार बदल दिया जाता है मनेन्द्रगढ के विधायक नगर पालिका पहुंचें अध्यक्ष प्रभा पटेल उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं सी एम ओ से चर्चा कर समाधान करने की बात कही नगर पालिका परिषद पहुंचे वहां भी सोशल डिस्टेंसिग की खुले आम धज्जियां उडाई गई धारा 144 होने पर पुलिस भी वहां मौजूद थी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क खुद में अपनाने की जगह बस लोगों को ही परामर्श देते रहे फुटकर सब्जी वालों के लिए सेड के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here