✍वशिष्ठ टाइम्स
करेली । गत दिवस केरल प्रदेश मल्लापुरम जिले मे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक नाशपाती के फल में बम रख कर हथिनी को खिलाये जाने से हुए विस्फोट के कारण हुई उसकी भयानक दर्दनाक मौत को लेकर जिले के गौसेवकों एवं पशु प्रमियों में व्याप्त भारी रोष के चलते महामहिम राष्ट्रपति के नाम उनके द्वारा करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेखित है कि केरल राज्य के मल्लापुरम जिले में एक गर्भवती हथनी की नासपाती के फल में बम रखकर खिलाने से हुई भयावय मौत से पशु प्रेमियों में भारी रोष व्याप्त है। इस भयानक कूरता पूर्ण मौत करने वाले लोगों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की जावे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावत्ति न हो इस बात को भी ध्यान में रखा जावे। निवेदन सहित सभी पशु प्रेमियों ने अपने इस आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कठोर से कठोर कार्यवाही के आदेष दिये जाने संबंधी मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस केरल राज्य के मल्लापुरम जिले में वेजुवान मूक जंगली जानवर एक गर्भवती हथिनी की भयानक क्रूर मानसिकता वाले आपराधिक प्रवृृत्ति के लोगों द्वारा ऐंसा क्रूर व्यवहार करते हुये उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। ऐंसे लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम, सहित क्रूर से क्रूरतम श्रेणी का जघन्य अपराध मानते हुये अज्ञात आरापियों की शीघ्रता से गिरफतारी कर कठोर कार्यवाही करने संबंधी मंाग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
घटना से दुखी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमति मेनका गंाधी द्वारा भी उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुये बताया गया था कि ऐंसी भी जानकारी है कि केरल प्रदेश में हर तीसरे दिन इन मूक जंगली हाथियों के साथ ऐंसे जघन्य अपराध होते रहते हैं लेकिन स्थानीय सरकार द्वारा इनके हत्यारे अपराधियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है जिससे इनके हौंसले भी बुलंद हैं। विदित हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमति मेनका गंाधी पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण वोर्ड से संबद्ध रहते हुये संपूण्ज्ञ्र देश भर में मूक पशु पक्षियों वन्य जीवों मूक पशुओं के कल्याणार्थ पूरे मनोबल के साथ कर कर रही हैं। इन्होने ने भी हथिनी की उक्त घटना की जांच कराई जाकर ठोस कार्यवाही करने की बात की है।
इसके साथ ही करेली निवासी भागीरथ तिवारी जिला मानद पशु कल्याण अधिकारी नरसिंहपुर, जिलाध्यक्ष पी0एफ0ए0 द्वारा भी जिले में पशु पक्षियों वन्य जीवों मूक पशुओं के हितों के लिए लगातार संघर्षशील रहते हैं श्री तिवारी द्वारा भी जिले में मूक पशुओं पर अत्याचार निवारण संबंधी अनेको मसलों जैंसे बैल बग्घी दौड़, गन्ना मिलों में बैलगाड़ी में बैल जोतकर अधिक क्षमता का बजन ढोने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने जैंसे अन्य प्रकार से मूक जीवों के हितों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक प्रयास करते हुये इनके हितों की रक्षा के लिए लगातर संघर्षशील रहते हैं। और केरल में हुई गर्भवती हथिनी को नासपाती में बम रखकर खिलाये जाने पर उसके मुख दांत एवं जबड़ों के उड़ाये जाने से भयानक और असहनीय पीड़ा से तड़फती हथिनी अपने दर्द को दबाने के लिए पानी में तीन दिनों तक खड़े होकर इस अमानवीय कृत्य की असहनीय पीड़ा को सहती रही। लेकिन पानी के कारण उसके आंतरिक अंगों में फैल चुके संक्रमण के कारण इस क्रूर अमानीवयता के आगे अपने जीवन की जंग को हार गई। जब उसका पोस्टमार्डम हुआ तो पता चला कि वह उसके गर्भ में एक शिशु भी पल रहा था और संभवतः वह अपने पेट मे पल रहे इस नन्हे मासूम को इस दुनिया में लाने के लिए ही पहले भूख से भोजन की तलाश में और फिर बम से घायल होने पर किसी भी तरह से पेट में पल रहे नन्हे मासूम को जन्म देने मात्र तक जीवित रहने के संघर्ष कर रही हो? लेकिन तीन दिनों तक के घोर असहनीय यातना के आगे वह अपनी जिंदगी की जंग हार कर ऐंसे क्रूर अमानवीय दुनिया से अलविद हो गई। हथिनी के साथ हुई इस क्रूरतम घटना से श्री तिवारी भी बहुत आहत हैं और उन्होने इस क्रूर कृत्य में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार कर उन्हे कड़ी कार्यवाही हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई को अपने साथियों गीतगोविंद पटैल, सुधीस पटैल छोटू इंद्रेष कुमार आदि के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए इसकी प्रतिलिपी श्रीमान प्रधानमंत्री महोदयजी, भारत सरकार नई दिल्ली, श्रीमान केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली, श्रीमान अध्यक्ष महोदय, भारतीय जीव जन्तु कल्याण वोर्ड दिल्ली, श्रीमति मेनका गांधी जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएफए नई दिल्ली हेतु भी पे्रषित की गई हैं
शिवांक साहू नरसिहंपुर