कार्मेल स्कूल करेली सेे गुरुवार को जिले के तीसरे एवं करेली के पहले कोरोना योद्धा को पुष्प वर्षा कर घर के लिए विदा किया गया। कोरोना पाजीटिव होने के बाद कोरोना योद्धा को 14 दिन तक कार्मेल स्कूल कॉविड केयर सेंटर में क्वारेटाईन रखने के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात कोरोना विजेता योद्धा को राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, समाजसेवी श्री विनोद नेमा द्वारा मिठाई एवं उपहार भेंट कर विदा किया गया।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि एक एक करके कोरोना पाजीटिव लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को विदा हो रहे है। आपने कहा कि घबराने की जरुरत नही है, जरूरत है कोरोना संक्रमण से बचाव की। इसके लिए घर से बाहर माक्स लगाकर ही निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने को सुरक्षित रखकर ही हम समाज और देश को सुरक्षित रख सकतें हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन यू खान, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री संघमित्रा बौद्ध ,तहसीलदार श्री आरके मेहरा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा,नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी श्री अनिल सिंघई, बी एम ओ ऋषि साहू, सहित कोविड़ केयर सेंटर पर ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।