Home वायरस अनलाक 1.0- चौथा दिन……..

अनलाक 1.0- चौथा दिन……..

कब संक्रमण बाज़ार में और बाज़ार से कब हमारे घर में आ जायेगा


दिनांक 4 जून 2020
अब प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 17 में से 13 प्रकरण बाहर से आये हुये व्यक्तियों के है और 04 उनके निकट पारिवारिक सदस्यों के. परिवार के सदस्यों से होता हुआ कब संक्रमण बाज़ार में और बाज़ार से कब हमारे घर में आ जायेगा, मालूम भी नहीं पड़ेगा. बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिये कोरोना अत्यंत घातक है. यदि संभलकर नहीं चले तो जून का महीना जीवन भर की टीस बन सकता है.. बाहर से आने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखे, उन्हें कोविड टेस्ट कराने के लिये प्रेरित करे. निगरानी रखे की जब तक टेस्ट का रिज़ल्ट न आ जाये वह किसी से न मिलें. यथासंभव घर पर रहें. अच्छी तरह से फेसमास्क लगायें. फ़िज़िकल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को बार बार अच्छी तरह साबुन से धोते रहें. नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है. ज़िले में अभी तक 825 से ज़्यादा व्यक्तियों पर लगभग ₹ 3.70 लाख का जुर्माना हुआ है. नियमों का पालन नहीं करने वाले लापरवाह व्यक्तियों पर सख़्ती आगे भी जारी रहेगी.
सादर.
दीपक सक्सेना कलेक्टर
गुरकरन सिंह एसपी
डा. एन यू खान CMHO
डा. अनीता अग्रवाल सिविल सर्जन
कोरोना से जंग-जनता के संग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here