Home समाज चुनाव आयोग को इसकी जानकारी …….

चुनाव आयोग को इसकी जानकारी …….

284
0

पुलिस की दबंगाई
जिला कोरिया बैकुण्ठपुर में पुलिस की दबंगाई देखने को मिलता है, दिनांक 2/11/18 को कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र भराया जा रहा था, जिसमे रामचरित्र द्विवेदी और उनके साथ मनेन्द्रगढ़ के कई पत्रकारों को अन्दर जाने से पुलिस द्वारा रोका गया, उस समय वशिष्ठ टाइम्स के संपादक भी मौजुद थे, जो की सरगुजा संभाग मे इतना पुराना समाचार पत्र चला रहे हैं, जबकि भारत के पाँच राज्यों में चुनाव हो रहा है, जिस पर वशिष्ठ टाइम्स की नजर है, जब की भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश करते हैं, जिसको पुलिस विभाग नजर अंदाज करता है, विभाग को मानना चाहिए की भारत सरकार 60 से ऊपर के उम्र के लोगों को वरिष्ठ नागरिक मानती है, तो वहीं पुलिस विभाग के नये पीढ़ी के लोेग अपनी वर्दी का रूतबा दिखाते हैं, पत्रकारों का अपमान करते हैं, चुनाव आयोग को इसकी जानकारी विस्तार से दिया गया है की निष्पक्ष चुनाव के हिस्सेदारी मीडिया होता है जिसको समाज का चैथा स्तंभ बताया गया है, पुुलिस विभाग हमेशा की तरह वशिष्ठ टाइम्स के संपादक को द्वेष की भावना से देखा जा रहा है जो की निष्पक्षता पुलिस विभाग के नजर में नहीं आते, बड़े शर्म की बात है की कुछ लोग नये पीढ़ी के पत्रकार पुलिस विभाग के लोंगो के पैर छु के हाथ जोड़कर खड़े रहतें उन्ही लोगों को पुलिस विभाग पहचानता है, वशिष्ठ टाइम्स के संपादक कोरिया विधानसभा को अपनी नजरों से देख रहा है, जिसकी पल पल की जानकारी चुनाव आयोग को दे रहा है, कहीं पुराने संबधों को बरकरार रखा तो प्रशासन के लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बाध्य रहुंगा, एैसा क्यों हो रहा, की पुलिस विभाग के लोगो पर बैकुण्ठपुर मुख्यालय की आवाज उठाई जा रही है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here