खरगोन
नावघाट खेड़ी के गोताखोर टीम को भारी मशक्कत के बाद मिला मृतक युवक का शव
निमाड़ क्षेत्र की ओम्कारेश्वर परियोजना की नहरों में विगत वर्षों में कई लोगो की मौत हुई है ।जहा एक घटना का खुलासा होता नही था वही नहरों में दूसरी घटना तैयार रहती थी । लेकिन नहरों में होने वाली घटना का सिलसिला विगत कुछ माह से थम चुका था ।लेकिन सोमवार दोपहर करीब 4 बजे फिर नहर में डूबने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।जिसे गोताखोर टीम की मदद से मृत अवस्था मे नहर से बाहर निकाला गया । खरगोन जिले के बडवाह से करीब 12 किलो मीटर दूर ग्राम बंजारी के समीप बनी नहर में एक युवक की नहाने के दौरान सोमवार दोपहर करीब 4 बजे मौत हो गई ।जिसे नहर से नावघाट खेड़ी के गोताखोर टीम द्वारा बाहर निकाला गया ।इस मामले की जानकारी देते हुए,करही थाने के एसआई रामदास निगवाल ने बताया कि खेड़ी घाट निवास 25 वर्षीय पवन पिता सोहन सोमवार दोपहर ग्राम बंजारी स्थित नहर में स्नान कर रहा था ।तभी अचानक गहरे पानी मे जाने से वह डूब गया ।जिसे देख राहगीरो ने करही थाने पर घटना की जानकारी देकर पुलिस को घटना स्थल पर बुलाया ।आपको बतादे की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर आकर बड़वाह के नावघाट खेड़ी निवासी गोताखोर टीम को घटना स्थल पर बुलाया ।जिसके बाद गोताखोर ने काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को मृत अवस्था मे नहर से ढूढ़ निकाला । इस दौरान मृतक पवन को पुलिस कस्टडी में पीएम के लिए महेश्वर तहसील के ग्राम करही स्थित शासकीय अस्पताल भेजा गया । जहा पीएम के बाद मृतक युवक का शव परिजनों को सौपा गया । इस घटना के बाद करही थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।