Home समस्या शासन की योजना व निर्देशों का क्रियान्वयन सोनहत विकास खंड नीर...

शासन की योजना व निर्देशों का क्रियान्वयन सोनहत विकास खंड नीर दाग छवि…….

गरीब परिवार को इस विषम परिस्थिति में भोजन पेयजल वह दवा की संपूर्ण व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत के द्वारा की गई

विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्पर तैयार ग्राम पंचायत सलगवाकला सोनहत विकास खंड नीर दाग छवि के लिए विख्यात शलगवाकला की एक अलग ही विशेषता है ग्राम पंचायत के सचिव प्रवीण पांडे की दूरदर्शिता व ग्रामीणों के जन सहयोग से शासन की योजना व निर्देशों का क्रियान्वयन निर्बाध रूप से संचालित है करो ना महामारी की रोकथाम के लिए संपूर्ण ग्राम पंचायत के प्रत्येक मोहल्ले को सैनिटाइजिंग किया गया स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वार्ड पंच मितानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जनों के द्वारा जन समुदाय को संबोधित किया गया वह उसके महत्व के बारे में बताया गया वही किसी भी गरीब परिवार को इस विषम परिस्थिति में भोजन पेयजल वह दवा की संपूर्ण व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत के द्वारा की गई है साथ ही ग्राम पंचायत ही नहीं अपितु विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सचिव श्री पांडे के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के साथ दौड़ाकर ग्रामीणों की हर समस्याओं का निदान त्वरित करने की पहल की जा रही है इसी तर्ज पर यदि समस्त ग्राम पंचायतें अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो हर परिस्थितियों से सुगमता पूर्वक निपटने की क्षमता शासन की मंशा अनुरूप अवश्य ही होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here