*वन विभाग की एक और सफलता श्रीमान वन मंडल अधिकारी के निर्देशन में एवं उप वन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सर्च वारंट जारी किया गया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी के सहयोग से बीट बगदरी के ग्राम हिरनपुर मैं लीला लड़िया के घर सर्च किया गया लकड़ी एवं औजार तलाशी के दौरान मिले ग्राम पंचायत हिरनपुर में सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लीला लड़िया बल्द कल्लू लड़िया निवासी हिरनपुर के घर तलाशी ली तो वहां पर अवैध रूप से मकान में रखी गई सागौन की वनोपज लकड़ी बरामद हुई मामला पंजीबद्ध कर जप्त वनोपज को शासकीय वाहन से कार्यालय वन परिसर बरमान लाया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया वन विभाग की इस कार्रवाई में श्रीमती रीना चौधरी वनरक्षक खमरिया, गोपाल प्रसाद पटेल वनपाल रिछई, राजेश शर्मा दै वे भो तेंदूखेड़ा, पीतम चौधरी वनरक्षक गुंदरई, अशोक उईके उपवन क्षेत्रपाल बिलहरा हिरण सिंह टेकाम परीक्षेत्र सहायक बरमान महेश आचार्य बरमान श्याम सुंदर तिवारी वनरक्षक गुरसी बीट अंकित पवार वनरक्षक बगदरी बीट का विशेष सराहनीय योगदान रहा*