वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर 📰📰
चुनावी चर्चा जोरों पर अलग-अलग गुटों में दिख रही राजनीति
✍✍साईं खेड़ा वशिष्ठ टाइम्स,,,
गाडरवारा विधानसभा मैं आए दिन चुनावी चर्चा में नगर शहर ग्राम के नागरिक देखे जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों में अपने अपने पसंद के नेताओं के लिए अलग अलग गुट देखे जा रहे हैं सभी नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेताओं के चर्चा को लेकर क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवार क्षेत्र को नहीं दिए हैं दूसरी ओर नई पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र में लगातार अपना जनसंपर्क जारी कर दिया क्षेत्र में लगातार भाजपा कांग्रेस पार्टी के टिकट उम्मीदवारों की चर्चा जोरों पर है राजनीतिक गुरु पंडित कहते हैं इस बार भी गाडरवारा विधानसभा में त्रिकोणी संघर्ष देखा जा सकता है भाजपा-कांग्रेस पार्टी के सर्वे में क्षेत्र में सर्वे के आधार पर टिकट की चर्चा जोरों पर है दूसरी ओर गाडरवारा विधानसभा में नए वोटर 14000 से ज्यादा जुड़ गए हैं जिन में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है कहीं ना कहीं गाडरवारा विधानसभा चुनाव में नए वोटर की हिस्सेदारी परिणाम को नया स्वरूप दे सकते हैं बुजुर्गों से लेकर युवाओं महिलाओं में अलग अलग चुनावी बातें सामने देखी जा रही है युवा पीढ़ी में चुनावी टिकट को लेकर नए चेहरे की मांग को लेकर लगातार मांग देखी जा रही है दोनों राजनीतिक पार्टियों में सर्वे की पहली राजनीति में
बड़े-बड़े नेताओं के बीच में हलचल पैदा कर दी है नगर साईं खेड़ा एवं आसपास के ग्रामों के नागरिकों ने चुनावी चर्चा में अपनी राय चुनाव को लेकर दी है जो भी पार्टी ईमानदार छवि के लोगों को टिकट लेकर फिर आएगी निश्चित ही जीत उसकी होगी फिलहाल चाय पान दुकानों से लेकर घर घर चुनावी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है देखना है इस बार भाजपा कांग्रेश में टिकट किस की पक्की होती है
पर सभी शुभचिंतकों द्वारा टिकट को लेकर उत्साह क्षेत्र में देखा जा रहा है टिकट की तारीख के इंतजार में दिल्ली भोपाल तक चुनावी चर्चा खास बन पड़ी है,,,