Home मध्यप्रदेश “रेड जोन भोपाल से लौटे व्याख्याता शर्मा को स्वास्थ्य विभाग ने किया...

“रेड जोन भोपाल से लौटे व्याख्याता शर्मा को स्वास्थ्य विभाग ने किया होम कोरंटाइन”

स्वास्थ्य विभाग ने होम कोरेंटाइन कर दिया है

धार। 21 मई 2020 को धार रेड जोन से भोपाल रेड जोन की यात्रा करके लौटने वाले आवासीय विद्यालय धार के व्याख्याता प्रवीण शर्मा को स्वास्थ्य विभाग ने होम कोरेंटाइन कर दिया है। शर्मा की खबर कल मेरे द्वारा भोपाल से धार लौटने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया और आज सुबह प्रवीण शर्मा के सरस्वती नगर स्थित निवास पर पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शर्मा का स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया और पूछताछ की। इसके बाद शर्मा को होम कोरेनटाइन कर कुछ हिदायत भी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने बताया कि शर्मा के निवास स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। कॉरेन्टीन टीम के प्रमुख रामशंकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शर्मा को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर पर ही आइसोलेटेड कर दिया गया है। विदित हो कि प्रवीण शर्मा व्याख्याता ने अपनी फेसबुक के पेज पर 21 मार्च को एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने भोपाल जाने के बारे में लिखा था। इस विवादित पोस्ट को लेकर भी काफी बवाल हुआ था तथा इससे उनके भोपाल जाने की बात सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here