Home भष्टाचार जिला चिकित्सालय में नियम की धजिया उड़ाई जा रही है…..

जिला चिकित्सालय में नियम की धजिया उड़ाई जा रही है…..

राज्य शासन द्वारा लाखो रूपये स्वास्थ्य विभाग के लिए आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार एक करोड़ के लगभग विधायक निधि में आया था

बैकुण्ठपुर


जिला कोरिया में जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरो का अस्पताल जिसमें 150 सेटअप है जिसमें देखने को मिलता है कि बिस्तरो पर चादर, तकिया ही नही दिखते अभी कोरोना के दौरान राज्य शासन द्वारा लाखो रूपये स्वास्थ्य विभाग के लिए आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार एक करोड़ के लगभग विधायक निधि में आया था जानकार सूत्रों के द्वारा मालूम पड़ा 70.00 लाख के लगभग मास्क एवं सिनेटाईजर तथा डाक्टरों के बचाव के लिए पूरी डेªस आती है उसका भी पता नही, आया या नही आया पर नियम का पालन करने के लिए एक दिन के बाद दूसरा मास्क लगाना चाहिए पर डाॅक्टरो में मास्क एवं सिनेटाईजर नसीब नही होता पता नही कि किस दूकान से मास्क सिनेटाईजर दिया गया जानकार सूत्र बताते है किसी दूकान से फर्जी बिलों को पेश करके पैसा निकाल लिया गया है जो विधायक के नजदीक माने जाते है अभी हाल में शासन द्वारा 108 गाड़ी मरिजों के लिए दिया गया है जिसको स्वास्थ्य विभाग से हरी झण्डी दिखाना था वह पैलेश से झण्डी दिखाया गया गाड़ी की रवानगी देखा जाय तो वहा वह देखने को कोई व्यक्ति नही मिला बस खाली एक चंदा प्रसाद व्यक्ति ही दिखा जानकारी दिया जाये 70.00 लाख रूपये का मास्क एवं सिनेटाईजर चिकित्सालय में गया या खाली कागजो पर कोरिया जिले में ऐसा कौन सा नेता है जिसका दिया गया । जिसको वर्तमान में गाड़ी दिया गया है जिसकी चर्चा कोरिया जिला में बहुत जोरो में है। कोरिया जिले में श्रेष्ट मिश्रा को नियम कानून पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है जिनको ये नही मालूम की मनेन्द्रगढ़ के विधायक के द्वारा कितने दिनों के लिए एशोलेशन किया गया इस पर क्यो कानून लागू नही किये गये आज कोरिया जिले में कांग्रेसीयों की देन है जो कोरिया में कोरोना संक्रमित हुआ फिर शासन के द्वारा सौतेला व्यवहार कैसा जो कि कोई व्यक्ति उनसे पुछता है तो नियम बताते है या पांच मीनट के लिए आप कोरिया से बाहर जाते है तो 14 दिन के लिए एंसोलेशन बाहर में एवं घर में किया जाता है कोरिया जिले के किस नेता के उपर लागू हो रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here