Home वायरस नरसिंहपुर में भी कोरोना ने दी दस्तक…..

नरसिंहपुर में भी कोरोना ने दी दस्तक…..

शनिवार शाम जबलपुर से आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि खुद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की है मरीज मिलने के बाद तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया

शिवांक

वशिष्ट टाइम्स नरसिंहपुर

✍ प्रदेश में 63 दिन तक सुरक्षित रहा जिला, अहमदाबाद- गुजरात से आए लोगों के कारण संक्रमित, गांव कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

तेंदूखेड़ा- नरसिंहपुर जिले में लाँक डाउन के 63 दिन बाद आखिरकार गुजरात के जरिए को रोना संक्रमण का प्रवेश हो गया । शनिवार शाम जबलपुर से आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि खुद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की है मरीज मिलने के बाद तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया
खंगाली जाएगी ट्रैवल हिस्ट्री संक्रमण फैले न, इसके लिए प्रशासन हरकत में है। अहमदाबाद गुजरात से आए लोगों के साथ-साथ उन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगालने की कोशिश कर रहा है जो उनके संपर्क में है और कहां गए थे किस-किस के संपर्क में रहे पूरी जानकारी दी जा रही है।
लाँक डाउन में छूट लेकर प्रशासन कस सकता है शिकंजा
कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला मिलने के बाद लॉक डाउन में मिल रही छूट को लेकर प्रशासन शिकंजा कस सकता है प्रकरण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन की उपस्थिति में बैठक भी हुई , जिसे लेकर समीक्षा की जाती रही। बैठक में असुरक्षित तरीके से भोजन सामग्री वितरण पर भी नकेल रख सकती है
अब तक जितने भी प्रकरणों से बाल-बाल बचे हैं
जावेद का मामला सबसे पहले रहा , फिर हाल ही में सागर से आने वाले दीपक तिवारी जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके बाद बगदरी का भी यह प्रकरण भी सुर्खियों में रहा , यह संयोग ही था की प्रकरण नेगेटिव निकले। पचामा- गाडावारा में सैंपल- रपट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here