शिवांक
✍वशिष्ट टाइम्स नरसिंहपुर
मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी
नरसिंहपुर। लॉकडाउन के चलते जिले और प्रदेश का पान व्यवसाय और पान किसान बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। मांग नहीं होने के कारण पान फसल बर्बाद हो गयी और यदि शासन ने आर्थिक मदद नहीं की तो पान किसान व व्यापरी आर्थिक रूप से घोर संकट में आ जायेंगे। इसे लेकर बीते दिवस मप्र पान किसान एवं व्यापारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि समस्या का निदान नहीं किया गया तो पान किसान ओर व्यापारी सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौरसिया ने बताया कि प्रदेश में पान किसानों, पान व्यापारियेां फुटकर विक्रेताओं, पान गुमठी धारकों द्वारा प्रदेश भर में ज्ञापन देकर पान मंडियां व पान दुकान दुकान की अनुमति मांगी जा रही है। साथ ही देश के अनेक प्रदेशों में इस व्यवसाय के लिए अनुमति मिल चुकी है परन्तु मप्र में चाय, पान और पान मंडियों के व्यापार पर रोक लगी हुई है। जिसके कारण पान,चाय दुकानदार और पान व्यापारी व किसान भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। जिसमें पान किसान तो पूर्णतः बर्बाद हो चुका है। श्री चौरसिया ने अतिशीघ्र राहत राशि व इस व्यापार को प्रारंभ करने की अनुमति देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।