📰कोरना वायरस महामारी में हर तरफ एक बेचैनी है कि यह कब ठीक हो और नागरिक अपने अपने कामों से लगे घर परिवार के लिए काम से लगकर अपना कार्य जारी रख परिवार के लिए व्यवस्थाओं में सुधार कर सके क्योंकि सभी परिवारों में गरीबों के परिवारों में चावल आटा दाल तेल शक्कर चाय दूध बच्चों के लिए बिस्कुट नमकीन यह सामान जरूरी रहता है सभी परिवार यह उपयोग करते हैं सोशल मीडिया पर खबरों में हमने देखा इन सारी चीजों पर रेट की मारामारी है जिस तरह राजश्री का रेड हमने मीडिया जगत में देखा 20 की राजश्री 80 में बिक गई दारू का हाल पूरा देश जान रहा है पर सवाल यही है घर परिवार की चीजों में कोरोनावायरस महामारी में गरीब नागरिकों को सही रेट से सामान मिले यही मांग नगर शहर ग्रामों के सामाजिक राजनीतिक जन समाजसेवियों नागरिकों की अपील पत्रकारों के पास बहुत से लोग आते हैं कहना और बताना पत्रकारों का काम जन अपील ध्यान देवें
✍किराना वालों के रेट को लेकर नागरिक परेशान…
चावल आटा दाल तेल शक्कर चाय दूध बच्चों के लिए बिस्कुट नमकीन यह सामान जरूरी रहता है