इंदौर। अभी तक केवल कोरोना वॉरियर्सों के लिए ही थालियां और तालियां बजाने के गौरवपूर्ण सामने आए थे। लेकिन अब इंदौर के एक मौहल्ले में नव विवाहित दुल्हा दुल्हन के लिए तालियां और थालियां बजाने की खुशहाल घटना सामने आई है। देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। कोराना के संक्रमण के चलते सभी तरह के कार्यक्रम भी रद्द हो गए हैं।
ऐसे में एक बीमार पिता ने अपने बेटे की शादी देखने की इच्छा जताई। बता दें कि संतोष कैंसर के रोगी हैं। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बेटे का विवाह सपन्न हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस शादी का आयोजन किया गया। इंदौर के गौतमपुरा में आयुष चौहान की शादी हुई। इस दौरान पांच मेहमान को शादी में शामिल होने की इजाजत दी गई। सरकार द्वारा मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का भी ख्याल रखा गया।