जनकपुर भरतपुर विधानसभा की कॅग्रेंस की स्थिति खराब
जिला कोरिया जनकपुर भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से गुलाब कमरो को काॅग्रेंस से हारे हुए प्रत्याशी को दुबारा टिकिट देने से जनकपुर भरतपुर विधानसभा का काॅग्रेंस पार्टी संकट में आ सकता है। गुलाब कमरो का जन चर्चा लेकर पता चला की प्रत्याशी को जनता का समर्थन व गुलाब कमरो का व्यवहार को देखकर जनता आक्रोस में है, क्योंकि जनकपुर भरतपुर के जिला पंचायत सदस्य सभापति कृषि स्थाई समिति एवं अध्यक्ष-व्यापार प्रकोष्ठ काॅग्रेंस के शरण सिंह का कहना है की काॅग्रेंस ने हारे हुए प्रत्याशी के उपर दांव लगाया है, जबकी मैं 25 वर्षों से काॅग्रेंस का वजन उठाकर चल रहा हूँ मेरा काॅग्रेंस से मोह भंग हो गया है, की काॅग्रेंस के वरीष्ठ नेताओं ने मेरी इमानदारी पर ध्यान नहीं दिया, ऐसी पार्टी को छोड़कर अन्य रास्ता अपनाउंगा, जबकी गुलाब कमरो को अपने पूर्व क्रियाकलापों को ध्यान में रखते हुए सभी को लेके चलना चाहीए, पर जैसे पूर्व में किया था वैसे ही वर्तमान में हाल रहा तो काॅग्रेंस का टिकिट लेके बैठे रह जाऐंगे, पार्टी का टिकिट लेना बहादुरी नहीं जीतना बहादुरी है, जो जमीनी नेता शरण सिंह को साथ नहीं लिया और साथ नहीं दिया तो गुलाब कमरो को अपने पूर्व की बातों को नहीं दोहराना पड़ सकता।