रायपुर कोरोना वायरस के चलते संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है। इसके तहत बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर यानि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 66 रुपये की कमी कर दी है। आम उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ी राहत वाली खबर है। रायपुर में 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 881 रुपये से घटकर 815 रुपये हो गई है। इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1426 रुपये में मिलेगा। हालांकि देश के चारों महानगरों की तुलना में रायपुर में गैस सिलेंडर काफी महंगा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस -सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये ,कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपए हो गई है।
गैस सिलेंडरों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट आ रही है। बुधवार को रायपुर में पेट्रोल 70.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.54 रुपये प्रति लीटर रहा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में पेट्रोल की मांग घट गई है। प्रदेश के ज्यादातर लोग अपने घरों में ही हैं। उधर इसी दौरान गैस सिलेंडर की मांग बढ़ती जा रही है। 14 अप्रैत तक के लॉकडाउन के चलते लोग गैंस की बुकिंग करवा रहे हैं, ताकी अगर बीच में गैस खत्म हो जाए तो कोई दिक्कत न हो। उधर प्रदेशभर में गैस एजेंसियां अपने उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाने में लगी है।