कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के बीच केंद्र सरकार ने राजधानी में सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली में सीएपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी है। देश की राजधानी में सीएपीएफ की 100 कंपनियों को तैनात किया गया है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सीएपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी है। सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।
अधिकारी ने आगे बताया कि फरवरी से अलग-अलग बैचों में राष्ट्रीय राजधानी में इन इकाइयों को तैनात किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 जवानों की क्षमता होती है।
कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में करीब 47 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 935,957 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। यह महामारी दुनियाभर के 203 देशों में कहर बन कर टूटी है। भारत की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1965 पहुंच गई है।