सोनहत— जनपद अध्यक्ष बनाने के नाम पर जनपद सदस्य शिवकुमारी पति अशोक कुमार को जनपद अध्यक्ष बनाने के नाम पर एक लाख रुपए ठगी वह महिला को 3 दिनों तक अगवा कर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है पिता के प्रति अशोक कुमार ने बताया कि दिनांक 10/02/2020 को लगभग 9:00 बजे रात में अजय पांडे अविनाश पाठक अनीश उत सुखारी मेरे घर आए और मेरे पत्नी को जनपद अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन दिखाकर जबरन अपने फोर व्हीलर वाहन में बैठाकर ले गए क्यों 3 दिन तक अगवा कर अपने कैद रखे तथा मोबाइल फोन भी छीन लिए और 1 लाख नगद भी ले लिए यह कह कर कि हम तुम्हारी पत्नी को जनपद अध्यक्ष बना देंगे तुम यह बात किसी को बताना नहीं और 13 तारीख को यह तीनों मेरी पत्नी को चुनावी स्थान सुन आप लेकर आए और हम लोगों से मिलने भी नहीं दिए शाम लगभग 6:00 बजे यह मेरे पत्नी को घर छोड़ कर चले गए रात में मेरी पत्नी सोई और जब सुबह मेरी बड़ी लड़की उठाने गई तो मेरी पत्नी बेहोश हालत मैं बिस्तर पर पड़ी थी इसे जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है पीड़िता के पति ने बताया कि मेरे द्वारा सोनहत थाने में एफ आई आर दर्ज कराने गया था पर वहाँ मौजूद मुंशी ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और आवेदन देने पर पावती भी नहीं दी गई और गाली गलौज कर भगा दिया ताज्जुब की बात है कि एक ओर एससी एसटी एक्ट में बड़ा संसोधन करते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है बावजूद इसके सत्ता पक्ष का होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इस बारे में जब सोनहत टीआई श्री पैकरा जी से बात की गई तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि जाँच चल रही हैं पर जाँच की गति को देखकर समझा जा सकता है कि पुलिस आरोपियों पर पूरी तरह मेहरबान है।
थानेदार की लापरवाही से नहीं लिखी रिपोर्ट दर दर भटक रहा पीड़ित,,जनपद अध्यक्ष बनाने के नाम पर 1 लाख का किया ठगी व तीन दिनों तक अगवा कर रखा……..
जनपद अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन दिखाकर जबरन अपने फोर व्हीलर वाहन में बैठाकर ले गए