जनकपुर कोरिया 15 टोली सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क से कई आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि देखकर भी अजनबी हैं। जबकि यह सड़क बाई पास होते हुए हाईस्कूल के पास निकलती है वही ग्राम पंचायत द्वारा कई बार सड़क पर गंदा पानी बहाने वाले के खिलाफ अर्थदंड लगाने की भी हिदायत दी है। ग्राम पंचायत का यह फरमान बेअसर है। इस स्थिति में लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। इन नालियों से निकलने वाले दुर्गंधयुक्त पानी से होकर बच्चे गुजरते हैं। यहां तक कि मंदिर में पूजा करने वाले जाने वाले लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों में प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। बुद्धजीवियों ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस तरह की नारकीय स्थिति से लोगों को निजात दिलाए जाए। ज्ञात हो कि सड़क के किनारे बने नालियो को भी सफ़ाई कराई जाए


