दिल्ली आने वालीं 21 ट्रेनें आज (शनिवार) 1 से 6 घंटे लेट पहुंच रही है. रेल विभाग के मुताबिक ज्यादातर ट्रेन के देर से पहुंचने का कारण फॉग यानी कि धुंध बताया जा रहा है. ट्रेनों के देर से दिल्ली पहुंचने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इतना ही नहीं उनका इंतजार कर रहे परिजनों को घंटो-घंटो तर स्टेशन पर बिताना पड़ रहा है.
ऐसे में रेलवे की तरफ से यात्रियों के परिजनों को सुझाव दिया गया है कि वो जब भी स्टेशन के लिए रवाना हो रहे हैं तो एक बार ट्रेन की वास्तविक स्थिति का पता लगा लें.
सबसे ज्यादा देरी से चलने वाली ट्रेनों में पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस हैं जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं.