बेलगहना क्षेत्र के आरएमकेके मार्ग स्थित छतौना हाईस्कूल की छात्राओं के साथ एंबुलेंस सवार दो युवकों ने सरेराह छेड़खानी कर दी। इस बीच व्यापारी युवक ने उनकी हरकतों का विरोध किया, तब उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में ग्रामीणों ने पकड़कर एंबुलेंस सवार दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए उन्हें छोड़ दिया। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। ग्राम सोढ़ा की छात्राएं छतौना स्थित हाईस्कूल में पढ़ती हैं। गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे स्कूल जा रही थीं। तभी रास्ते में एंबुलेंस सवार दो युवक आए और कट मारते हुए अचानक एंबुलेंस रोक दी। इससे छात्राएं घबरा गईं। इस बीच युवक कुछ छात्राओं को एंबुलेंस से स्कूल छोड़ने की बात कहते हुए छेड़खानी करने लगे।
उनकी हरकतों को देखकर मनिहारी सामान बेचने वाले ऑटो चालक व्यापारी मोहन पैकरा वहां पहुंच गया। उसने उनकी हरकतों का विरोध किया, तब युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू निकाल लिया। इस बीच छात्राओं ने पास काम कर रहे मजदूरों को इस घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही मजदूरों के साथ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पहले उनकी जमकर पिटाई की गई। इस बीच शिक्षक रामकुमार पैकरा, तुलेश्वर पटेल, रूखमणी सोनवानी वहां पहुंचे। तब उन्होंने पुलिस की डॉयल 112 की टीम को बुला लिया। गांव के कोटवार की मदद से उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बीच पुलिस एंबुलेंस सवार युवकों को बैठाकर रखे रहे। फिर बाद में बिना कार्रवाई के ही उन्हें छोड़ दिया गया।