Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया से दो हजार करोड़ रूपये का...

छत्तीसगढ़ सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया से दो हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया…

249
0

छत्तीसगढ़ सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से दो हजार करोड़ रूपये का कर्ज फिर लिया है। सरकार इस राशि को आठ वर्ष में लौटाएगी, वह भी 7.18 फीसद ब्याज के साथ। बीते डेढ़- दो वर्ष के दौरान यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने एक मुश्त दो हजार करोड़ का कर्ज लिया है। इससे पहले एक बार में अधिकतम एक हजार करोड़ कर्ज ही लिया गया है। वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार इस राशि का उपयोग अधोसंरचना और अन्य विकास कार्यों में किया जाएगा। बीते 11 महीने में राज्य पर कर्ज का भार बढ़कर 13,343 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है।

चालू वित्तीय वर्ष में तीसरी बार लिया कर्ज

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में तीसरी बार कर्ज लिया है। इससे पहले अगस्त और सितंबर में एक- एक हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया था। इससे चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआई के माध्यम से लिया गया कर्ज चार हजार करोड़ हो गया है, जबकि कुल कर्ज चार हजार दो सौ 22 करोड़ रूपये हो गया है।

एक वर्ष में आरबीआई से 12 हजार करोड़

बीते दिसंबर से अब तक राज्य सरकार ने आरबीआई के माध्यम से 12 हजार 400 करोड़ का कर्ज लिया है। वहीं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से 669.84 करोड़ और एशियन डेवलमेंट बैंक से 273.82 करोड़ रूपये समेत कुल 13 हजार 343 करोड़ रूपये का कर्ज ले चुकी है।

सप्ताहभर पहले पास हुआ अनुपूरक बजट

विधानसभा में करीब सप्ताहभर पहले ही 4546 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पास किया है। इसमें सड़क, भवन निर्माण से लेकर राज्य सरकार के लिए नया विमान और हेलीकॉप्टर का इंजन बदलने आदि के लिए राशि का प्रावान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here