Home समस्या सिक्के डालने के बाद पानी नहीं निकलने से यात्री मशीन को ठोंकने...

सिक्के डालने के बाद पानी नहीं निकलने से यात्री मशीन को ठोंकने लगते हैं…

163
0

जोनल स्टेशन में लगी वाटर वेडिंग मशीन में सिक्के डालने वाली जगह बिगड़ गया है। इससे पानी नहीं निकल रहा है। आइआरसीटीसी ने इसकी जांच की तो यह बात सामने आई कि मशीन में सिक्के की एक ही डिजाइन है। यदि इसे मशीन में डालते हैं तभी वह काम करेगी। दूसरे सिक्के में इसमें मान्य नहीं है। इस लिहाज से माना जा सकता है कि यह सुविधा मिल पाना मुश्किल है। इस पर आइआरसीटीसी ने संबंधित कंपनी से जवाब मांगा। इसके लिए उन्होंने तकनीकी समस्या को वजह बताया। यह भी जानकारी दी गई कि यात्री जिस डिजाइन के सिक्के मान्य है उसे न डालकर यदि दूसरा डालेंगे तो वह काम नहीं करेगी। कई बार ऐसा हुआ है कि सिक्के डालने के बाद पानी नहीं निकलने से यात्री मशीन को ठोंकने लगते हैं। इसके चलते वह हिस्सा में खराब होने का खतरा रहता है जिससे अभी कर्मचारी पानी देते हैं। शुरुआत में ही जब यह सुविधा शुरू हुई इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन यात्री दूसरी डिजाइन का सिक्का डाल रहे थे। इसके चलते इसमें परेशानी आई। इस परिस्थिति में क्वाइन वाटर वेडिंग मशीन चालू कर पाना असंभव है। कंपनी के इस जवाब को देखते हुए आइआरसीटीसी ने उसे अभयदान दे दिया है। आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन का कहना है कि उसे कोई वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि रात में यात्रियों को पानी लेने में परेशानी न आए। दिन में तो कर्मचारी सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं। इसलिए इस समय दिक्कत नहीं आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here