कोरिया जिले के कोतवाली में दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था इस संबंध में आवेदक विजेंद्र मिश्रा की बेटी के साथ मार-पीट किया गया। बेटी रूची मिश्रा ने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई। सिटी कोतवाली में रिपोर्ट को लिखने में आना-कानी की गई। लड़की के पिता विजेंद्र मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष दुःखी मन से अपनी आप-बीती बताई। एस.आई. द्वारा विजेंद्र मिश्रा से एक हजार रूपये रिश्वत लिया गया। उसके बाद एस.आई. द्वारा अनावेदक के ऊपर छोटी धाराओं के अंतर्गत रूची मिश्रा का मामला दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनावेदक से मोटी रकम लेकर एस.आई. राजवाड़े द्वारा जिला सत्र् न्यायालय में डायरी पेश करके जमानत करा दिया गया। विजेंद्र मिश्रा के द्वारा इस मामले की पूरी जानकारी संपादक से बताई गई। पुलिस द्वारा आवेदिका के चोटों की एम.एल.सी. भी नहीं करायी जा रही है। जो आज भी शासकीय अस्पताल में भर्ती है। रूची मिश्रा द्वारा अपने ऊपर घातक हमले की जानकारी अपनेे हस्त लिखित आवेदन को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पेश करने के लिए तैयार किया गया। आवेदिका के शिकायत की प्रतिलिपि भी इसके साथ संलंग्न है।