Home समस्या आश्रम से दो युवतियां गायब…

आश्रम से दो युवतियां गायब…

191
0

अहमदाबाद। महानगर के आश्रम से दो युवतियों के गुम होने के मामले में विवादास्‍पद आध्‍यात्मिक गुरु नित्‍यानंद स्‍वामी व उसकी दो महिला सेविकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुम हुई एक युवती नंदिता त्रिनिदाद में है, पुलिस ने स्‍काइप के जरिए संपर्क किया है। गुजरात पुलिस ने बैंगलोर के जनार्दन शर्मा की शिकायत पर स्‍वामी नित्‍यानंद व दो सेविकाएं प्राण‍िप्रया व प्र‍ीयतत्‍वा के खिलाफ अपहरण, अवैध तरीके से बंधक बनाने, मारपीट व चाइल्‍ड लेबर एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने बताया कि आश्रमवासियों के खिलाफ बच्‍चों को बंधक बनाने व दुर्व्‍यवहार करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। शर्मा ने गत 2 नवंबर को पुलिस को बताया कि वह नित्‍यानंद आश्रम में श्रद्धा रखता था इसलिए छह माह पहले अपनी तीन बड़ी बेटियों व एक बालक का बेंगलुरु की शाला में प्रवेश कराया था।

आश्रमवासी परिवार से स्‍वीकृति लिए बिना चारों बच्‍चों को अहमदाबाद के आश्रम में लेकर आ गए थे। पुलिस शिकायत के बाद दो अवयस्‍क बच्‍चों को उनके चंगुल से छुड़ा तो लिया लेकिन दो लड़कियां अभी उनके कब्‍जे में हैंं। 21 साल की नंदिता के त्रिनिदाद में होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से उसके साथ संपर्क साधा है लेकिन उससे छोटी लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसपी अंंसारी ने बताया कि नित्‍यानंद व आश्रमवासियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 अपहरण, 344 गलत तरीके से सहमति दर्शाना, 323 दुर्व्यवहार, 504 लोकशांति भंग करने, 506/2 आपराधिक धमकी व भादस की धारा 114 अपराध की दुष्प्रेरणा एवं बालश्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here