Home कार्यक्रम कार्यक्रम, बैठकें, अन्य खेल व सांस्कृतिक आयोजन…

कार्यक्रम, बैठकें, अन्य खेल व सांस्कृतिक आयोजन…

252
0

बिलासपुर। शहर में रोज अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, बैठकें और अन्य खेल व सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं। अलग-अलग रुचियों के आधार पर लोग इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह जानकारी होना जरूरी है कि यह कार्यक्रम कब और कहां आयोजित होगा। यदि इसकी जानकारी हो तो आप अपने दिनभर की योजना अच्छे से बना सकते हैं। तो नीचे के पैराग्राफ पर नजर डालें और देखें की आज आपकी रूचि का कौन सा कार्यक्रम कहा होने जा रहा है और अपने दिन की योजना बनाएं। राजा रघुराज स्टेडियम में चल रही राज्य शासन के उधा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व आइपीएस गुरुकुल महाविद्यालय बेलटुकरी गनियारी की ओर से आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के 12वें दिन दो मैच खेले जाएंगे।

इसमें पहला मैच सुबह आठ बजे अग्रसेन महाविद्यालय बिह्ला व विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के बीच होगा। दूसरा मैच दोपहर 12 बजे डीएलएस महाविद्यालय व डीपी विप्र महाविद्यालय के मध्य खेला जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा दोपहर एक बजे परीक्षा एवं गोपनीय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रायोगिक व सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी को लेकर रोडमैप तय होगा। शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय दयालबंद में साप्ताहिक योग शिविर लगाया गया है। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी भाग लेकर योग के आसन सीख रहे हैं। संयुक्त मसीही समाज की ओर से 19 नवंबर की शाम 6.30 बजे डिसाईपल्स चर्च सिविल लाइन में बैठक रखी गई है। इसमें क्रिसमस के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

समाज के अध्यक्ष अजय नजात व सचिव पीटर सिंह ने बैठक में समाज के प्रतिनिधियों को शामिल होने कहा है। सहकारिता विभाग की ओर से 66वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सभागार में कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। हवाई सुविधा जन संघर्र्‌ष समिति की ओर से हवाई सुविधा के लिए राघवेंद्र राव सभा भवन में अखंड धरना आंदोलन जारी है। इसमें विभिन्ना संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की बीटेक तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। मार्गशीर्ष यानी अगहन के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को श्री भैरव बाबा का जन्म हुआ था। इसी तिथि में मंगलवार को श्री भैरव बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री भैरव बाबा का राजसी श्रृंगार कर विशेष पूजापाठ के बाद उनके दिव्य और विशाल रूप का दर्शन भक्तों का मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here